21.7 C
Rudrapur
Thursday, March 13, 2025

प्रदेश की 52 बालिकाएं बन रही ‘ड्रोन दीदी’, बोलीं रेखा आर्या

अवश्य पढ़ें

 प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में चल रहा है विशेष प्रशिक्षण शिविर
न्यूज प्रिन्ट, देहरादून। प्रदेश के दूरदराज के इलाकों आने वाली कुल 52 बालिकाएं ‘ड्रोन दीदी’ बनने जा रही है। वंचित वर्ग की इन बालिकाओं का युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में विशेष प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।
शनिवार को विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने शिविर का निरीक्षण किया। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इन लड़कियों का चयन चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत समेत प्रदेश के सभी जनपदों से किया गया है। इस शिविर का उद्देश्य है इन लड़कियों को स्किल से लैस करना, जिससे यह अपने करियर को संवार सके। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि शिविर में कुल 52 इंटर पास लड़कियां हिस्सा ले रही है और इनका प्रशिक्षण 12 फरवरी को पूरा हो जाएगा। शिविर में इन्हें ड्रोन संचालित करने, उसे असेंबल और डीअसेंबल करने व रिपेयर करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह आवासीय शिविर है और इसमें रहने खाने के लिए बालिकाओं से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पांच लड़कियों को ड्रोन फ्री में गिफ्ट किया जाएगा। मंत्री ने शिविर में हिस्सा ले रही लड़कियों को किट वितरण भी किया।
इस अवसर पर मंत्री के साथ विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा और उपनिदेशक शक्ति सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर