न्यूज़ प्रिन्ट, रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को काशीपुर रोड गल्ला मंडी गेट के सामने सड़क किनारे एक अज्ञात शव पड़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पर एसएसआई ललित मोहन रावल, रम्पुरा पुलिस चौकी से एएसआई नवीन जोशी, अमित जोशी, महेंद्र कुमार पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली।

एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में सुभान अली निवासी हरमत नगर टांडा बिलासपुर रामपुर यूपी है। उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। परिवार के लोगों के परिजनों पर पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।