26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने बरामद कर मायूस चेहरों की लौटाई मुस्कान।

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। उत्तराखंड में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए चलाया जा रहा आपरेशन स्माइल अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे मिलने पर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

पुलिस के मुताबिक प्रदेश भर में 15 अक्टूबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जनपद में भी एसएसपी के नगर के निर्देशानुसार व एएसपी /क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर,नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल निहारिका तोमर के दिशा- निर्देशन में ऑपरेशन स्माईल टीम ने कोतवाली रुद्रपुर व थाना ट्रांजिट कैंप में पहुंच गुमशुदा अभियान ऑपरेशन इस्माइल के तहत रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही गुमशुदा बच्चों के परिवार के साथ मिलकर जानकारी ली । टीम प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज ने बताया कि थाना ट्रांजिट कैंप में एफआईआर संख्या 121 और मुकदमा अपराध संख्या 263/2024 गुमशुदा वार्ड नंबर 11 संजयनगर ट्रांजिट कैंप निवासी मेरठ अपने माता-पिता से किसी बात को नाराज़ हो गई। गदरपुर में बुआ के घर चली गई। उन्होंने बताया कि आपरेशन स्माइल टीम ने दोनों बच्चो के मामले में आसपास के लोगो और से जानकारी ली। दोनों नाबालिक लड़कियों को गदरपुर से सकुशल बरामद किया। परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन व उक्त विवेचक को सुपुर्द किया। दोनों बच्चो के परिवार ने आपरेशन स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया और बताया कि में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हूं। टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एएसआई अमित कुमार,हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, राकेश खेतवाल,महिला कांस्टेबल ममता मेहरा आदि शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर