बाजपुर हाईवे पर लेवड़ा नदी पुल के पास देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस डंपर से जा टकराई। हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। 15 यात्रियों को चोटें आई हैं।
मंगलवार देर रात देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही प्राइवेट बस केलाखेड़ा में हाईवे पर आगे जा रहे एक डंपर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार यूपी के गांव रजबपुर थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी निवासी राजेंद्र (35), शिवकुमार (32) और यूपी के गांव हरखापुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच निवासी रोहित (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार अन्य 15 यात्रियों को मामूली चोट आई।
घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास स्थित होटल के कर्मचारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को 108 एंबुलेंस से बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बस में सवार मामूली चोटिल मरीजों को नजदीक अस्पताल जाने के लिए कहा। चोटिल यात्रियों ने गंतव्य जाने की बात कही। इस पर पुलिस ने यात्रियों को अलग-अलग दो बसों में बैठाकर गंतव्य को रवाना किया।
वही बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार 55 सीटर प्राइवेट बस में क्षमता से अधिक करीब 90 यात्री सवार बताए है। इधर, थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों से पूछताछ की गई। इसमें चालक की लापरवाही सामने आई है। जिस पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।