न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। कांग्रेस नेताओं के एक कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल में सरकारी दावों की पोल खुल गयी। अस्पताल के मरीजों ने अस्पताल में हर तरफ अव्यवस्था होने का आरोप लगाया। यही नहीं, एक मरीज ने आरोप लगाया कि उसके पांव के इलाज के दौरान 15 दिन से उसकी पट्टी नहीं की गयी। जिसके चलते उसका पैर सड़ गया। मरीजों के आरोप के बाद कांगे्रस पदाधिकारियों ने अस्पताल में हंगामा काटा।
बता दें कि शुक्रवार को पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि व जयंती के कार्यक्रम को लेकर तमाम कांग्रेसी जिला अस्पताल में एकत्रित हुये थे। इस दौरान उन्होंने मरीजों के कक्ष में पहुंचकर उनको फल वितरित किये। इसी दौरान कांग्रेसियों के पास कुछ मरीज पहुंचे और उन्होंने अपनी व्यथा बताई। मरीजों का आरोप था कि अस्पताल में चिकित्सक उनको देखने नहीं पहुंचते हैं। यही नहीं, दवाइयां भी बाजार से मंगवाई जाती हैं।
इसी दौरान एक मरीज ने बताया कि उसका पांव का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, लेकिन पिछले 15 दिनों से किसी के द्वारा उसकी पट्टी नहीं की गयी है। जिसके चलते उसका पांव सडऩे लगा है। इस पर कांगे्रसियों ने हंगामा काटते हुये अधीक्षक से इसकी शिकायत की। कांगे्रसियों ने कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। चिकित्सा अधीक्षक ने कांग्रेसियों को व्यवस्थायें सुधारने का आश्वासन दिया। वहां मोहन खेड़ा, गोपाल भसीन, सुरेश यादव, सुनील आर्य, बाबू विश्वकर्मा, संजीव राठौर, उमर अली, इर्शाद अहमद, निसार खान, अशफाक, सपना गिल आदि मौजूद रहे।