न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। ओमेक्स सोसायटी के पीछे निर्माणधीन अंडरपास को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद प्रशासन ने काम पर तीन दिन के लिये रोक लगा दी है। जिसके बाद भूरारानी क्षेत्र के लोगों ने पूर्व पार्षद के साथ डीएम से मुलाकात कर काम को शुरू कराने की मांग की है। गौरलतब होकि ओमेक्स सोसायटी और भूरारानी के बीच रेलवे लाइन पर केन्द्र सरकार की ओर से अंडरपास स्वीकृत है, जिसका निर्माण कार्य विगत दिनों पूर्व ही शुरु हुआ है। लेकिन निर्माण शुरु होते ही ओमेक्स सोसायटी के लोगों ने इस पर आपत्ति लगा दी। उनकी आपत्ति के बाद गुरुवार को एसडीएम की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने मौके की स्थिति को निर्माणस्थल पर जाकर जानने की कोशिश की तो वहां लोगों के द्वारा प्रशासन से ही कहासुनी हो गयी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौखिक रूप से निर्माण कार्य रोकने को कहा। इधर, शुक्रवार की सुबह को भूरारानी के निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा क्षेत्रीय लोगों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी बात रखी। डीएम उदयराज सिंह ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद इस मामले में तीन दिन बाद निर्णय देने की बात कही है।
फिलहाल, तीन दिन के लिये निर्माणकार्य को रुकवा दिया गया है।निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा का कहना है कि जनहित में यह काम किया जा रहा है जिससे हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन राजनीति के चलते इस काम को रोका जा रहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों ने जिलाधिकारी से वार्ता की। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासत किया कि पूरे मामले की समीक्षा के पश्चात तीन दिन बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा और इस मामले में रेलवे विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी ताकि पूरा मामला स्पष्ट हो सके।