36.3 C
Rudrapur
Thursday, July 3, 2025

लखनऊ में इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत, कई घायल…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। सरोजिनी नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस बिल्डिंग का निर्माण 4 साल पहले ही हुआ था। अब तक इस हादसे में 8 लोगों की जान जा चुकी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अभी भी रेस्क्यू ऑपेरेशन में जुटी हुई है।

मलबे से निकाले 8 शव

रेस्क्यू टीम ने मलबे से 8 शव निकाले हैं। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 27 वर्षीय राजकिशोर, 24 वर्षीय रूद्र यादव, 35 वर्षीय जगरुप सिंह, 48 वर्षीय धीरज गुप्ता, 40 वर्षीय पंकज तिवारी, 28 वर्षीय अरूण सोनकर, 67 वर्षीय राकेश लखनपाल और 41 वर्षीय जसप्रीत सिंह साहनी के रुप में हुई है।

add:

इमारत के खंभे में दरार

इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को लोक बंधु अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती रिया कराया गया है। बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर पर एक मोटर वर्कशॉप और एक गोदाम था। वहीं बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर भी एक गोदाम था।

इमारत के खंभे से ट्रक की टक्कर

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ट्रक खड़ा था और सामान उतर रहा था। ड्राइवर ट्रक को बैक कर रहा था और इसी दौरान उसकी टक्कर इमारत के खंभे से होती है। हालांकि कई लोग मान रहे हैं कि ट्रक की टक्कर से इतना नुकसान नहीं हो सकता है।

इमारत के खंभे में दरार

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार एक पीड़ित ने बताया कि इमारत के खंभे में दरार आ गई था। उसने बताया कि बारिश के कारण हम ग्राउंड फ्लोर पर थे और अचानक पूरी बिल्डिंग हम पर गिर गई।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर