किच्छा। राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल में आयोजित तहसील दिवस में 142 शिकायतें दर्ज हुईं। डीएम नितिन भदौरिया ने कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।
अन्य समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे फरियादियों ने बिजली, जल, सड़क, राशन कार्ड सहित विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
सबसे अधिक समस्याएं राशन कार्ड से सम्बंधित थी, जिनको लेकर लोगों का कहना है कि बार-बार चक्कर काटने के बावजूद भी राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याओं को भी बतलाया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा तमाम विकासकारी योजनाओ को लागू किया गया है लेकिन कुछ अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
किच्छा में राशन कार्ड को लेकर सम्बंधित अधिकारी जिम्मेदार हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों को आवासीय पट्टे देने में आने वाली अड़चनों का भी निष्पादन करने, राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल को साउंड प्रूफ बनाने, दरउ क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने, अधिकारियों द्वारा गलत राशन कार्ड बनाने की जांच सहित नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, विधायक तिलकराज बेहड़ ने राशन कार्ड सम्बन्धी समस्याओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनको मजबूत इच्छशक्ति से काम करने के लिए कहा। साथ ही किच्छा विधानसभा क्षेत्र में खोदी गयीं सड़कों को भरने, अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, किच्छा में वेंडिंग जोन बनाने की मांग की। विधायक बेहड़ ने तहसील दिवस के अलावा अन्य बैठकों में उनको नहीं बुलाये जाने का भी आरोप लगाया।
वहां पर सीडीओ आशुतोष जोशी, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला, तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Kichha : किच्छा तहसील दिवस में गूंजा अवैध खनन का मुद्दा, राशन कार्ड नहीं बनने से लोग परेशान
