वेव सिनेमा मेट्रोपोलिस में आयोजित हुआ विशेष शो, कई परिवारों ने लिया भाग
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर की ओर से वेव सिनेमा मेट्रोपोलिस में जाट समाज के लिए ‘जाट’ फिल्म का विशेष शो आयोजित किया गया। महासभा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में रुद्रपुर और आस-पास के क्षेत्रों से सैकड़ों जाट परिवारों ने भाग लिया और फिल्म का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों ने कहा कि ‘जाट’ फिल्म एक प्रेरणादायक एक्शन मूवी है, जो समाज के गौरवशाली इतिहास और आत्मसम्मान को दर्शाती है।
फिल्म देखकर समाज के लोगों ने गर्व का अनुभव किया और इसे पूरे परिवार के साथ देखने योग्य बताया। जाट महासभा ने सर्व समाज से आग्रह किया कि वे परिवार सहित इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर अवश्य देखें। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है और समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है
फिल्म देखने वालों में मुख्य रूप से चौधरी गुलाब सिंह सिरोही, उपेंद्र चौधरी, चौधरी हरवीर सिंह, मनोज कुमार तोमर, हरजीत राठी, परवीन तोमर, प्रदीप सांगवान, राजीव जाटराना, मनदीप दहिया, अजय प्रताप सिंह, राहुल चौधरी, चौधरी देवी लाल, डॉ. एस.के. मालिक, डॉ. कर्मेंद्र सिंह, डॉ. ए.के. चाहल, डॉ. बी.पी. सिंह, डॉ. ओ.पी.एस., बना राम गोपाल, गगन कुमार, रमन चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह, संत प्रकाश, दीपक बाना सहित तमाम लोग शामिल थे।
समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोडऩे और नई पीढ़ी में जागरूकता लाने का माध्यम हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने जाट महासभा के प्रयास की सराहना की।