न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। सामाजिक संस्था रुद्रपुर सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में पांच मंदिर परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


महापौर विकास शर्मा ने आयोजन के लिए मंच अध्यक्ष अमित बांगा, महामंत्री मोहित बत्रा और कोषाध्यक्ष रितेश मनोचा सहित टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। यह एक ऐसा महादान है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से इस तरह के आयोजनों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।

महापौर ने यह भी बताया कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मोटापा जैसे जोखिम कम होते हैं। शिविर में 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच द्वारा स्वागत किया गया। मंच अध्यक्ष अमित बांगा ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर लगाया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम समाज हित में जारी रहेंगे। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

रक्तदान शिविर में केवल कृष्ण बतरा, सुधांशु गावा, पार्षद चिराग कालरा, आशीष चानना, राजेश कामरा, सोनू चावला, जतिन नागपाल, सोनू खुराना, सिद्धार्थ सरदाना, निखिल चंडोक, राकेश सुखीजा, बंशी बब्बर, सचिन गुम्बर, रोहित गुम्बर, विशाल गुम्बर, सुमित बांगा, विशाल भुड्डी, सचिन तनेजा, गौरव तनेजा, गौरव बत्रा, विवेक कालरा समेत तमाम लोग मौजूद थे।