काशीपुर। निकट भारती क्षेत्र कुंडा में निर्माणाधीन 70 फीट ऊंचे पानी के टैंक पर फिनिशिंग का कार्य करते समय पैर फिसलने से नीचे गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूपी के जिला बरेली के गांव परा बहुद्दीनपुर-निवासी 35 वर्षीय वीरपाल पुत्र स्व. पप्पू राज मिस्त्री का काम करता था। वह अपने पांच भाइयों के साथ जल जीवन मिशन योजना के तहत कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में बनाए जा रहे ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्य में काम रहा था। सोमवार को दोपहर 12 बजे आठ लोग लगभग 70 फिट ऊंचे पानी टैंक के छत का प्लास्टर के कार्य में लगे थे। जबकि वीरपाल टैंक की छत पर चढ़कर उसकी फिनिशिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह टैंक की छत से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 से गंभीर रूप से घायल वीरपाल को एलडीभट्ट राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर
ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वीरपाल के भाई मुनीश ने घटना की सूचना बरेली घर पर दे दी है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक वीरपाल सिर के बल नीचे गिरा होगा। उससे अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह अपने पीछे चार साल का बेटा एक बेटी 6 साल और पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर बरेली चले गए एक मजदूर की पानी के टैंक से गिरकर इलाज के दौर है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई किए जाएगी।
