29.3 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

रुद्रपुर: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में पहाड़गंज के सैकड़ों लोगों ने मेयर का किया घेराव

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। शहर के पहाड़गंज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रही बुलडोजर कार्रवाई और अतिक्रमण ध्वस्तीकरण को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी के विरोध में मंगलवार को पार्षद नूरुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मेयर विकास शर्मा का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हें अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि वे लोग वर्षों से—यहां तक कि कई दशकों से—उसी स्थान पर निवास कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को आमजन के हितों के विरुद्ध बताते हुए कहा कि इससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

घेराव के दौरान लोगों ने मांग की कि जिला प्रशासन तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाए और वैकल्पिक समाधान निकाला जाए, जिससे वे शांति और सम्मान के साथ अपने घरों में रह सकें।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर