लोगों में आक्रोश, निगम से तत्काल मरम्मत की मांग
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 10 में नगर निगम की लापरवाही से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से क्षेत्र में नालियों की सफाई के दौरान एक पुलिया को तोड़ दिया गया, जिससे न केवल जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई बल्कि लोगों की आवाजाही भी बाधित हो गई है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण उन्होंने खुद चंदा इक करके कराया था, ताकि बरसात के समय जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। लेकिन अब पुलिया टूटने से नाले का गंदा पानी घरों में घुस रहा है और लोग बेहद परेशान हैं। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम से तत्काल पुलिया की मरम्मत करने और इस लापरवाही के जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

मौके पर दिनेश अग्रवाल, अंकित गुप्ता, बंटी, शैलेन्द्र, कनक मंडल, नरेश रस्तोगी, मुन्नी देवी और सुखवीर सहित कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि निगम को आमजन की परेशानी को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।