न्यूज प्रिन्ट, नैनीताल। सार्वभौमिक प्रार्थना दिवस के अवसर पर नैनीताल स्थित बौद्ध मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने ससम्मान सहभागिता की।
इस दौरान मंदिर में उपस्थित साधु-संतों, श्रद्धालुओं एवं समिति पदाधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में फरजाना बेगम ने कहा कि यह दिवस उनके लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का अनुभव कराने वाला रहा। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश ने सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए स्वरोजगार व तकनीकी प्रशिक्षण, धार्मिक स्थलों के संरक्षण व वंचित वर्गों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए इन्हें सकारात्मक बदलाव की मिसाल बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को ‘सच्चा जननायक’ बताते हुए कहा कि उनका सरल व्यक्तित्व और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में बौद्ध समाज से अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य येशी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।