30.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Kichha: छिनकी में विकास की बयार, दीपा खानवानी पर जनविश्वास अपार

अवश्य पढ़ें

गांव की जरूरतों को पहचान कर किया योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, निजी खर्च से भी किए कई काम


किच्छा, न्यूज़ प्रिन्ट (शिवम शर्मा)। ग्राम सभा छिनकी से प्रधान पद की मजबूत दावेदार बीडीसी सदस्य दीपा खानवानी ने बीते वर्षों में अपने निजी खर्च और सरकारी योजनाओं के बेहतर संयोजन से विकास के कई कार्य कराकर क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। चाहे अल्पसंख्यक बहुल मोहल्लों में ट्रांसफार्मर लगवाना हो या मंदिरों और गुरुद्वारों का सौंदर्यीकरण, हर वर्ग को साथ लेकर चलने की उनकी कार्यशैली की सराहना हो रही है। भाजपा नेता हरीश खानवानी की पत्नी दीपा खानवानी ने छिनकी की ठंडी सड़क पर अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्र में अपने निजी व्यय से ट्रांसफार्मर लगवाया। वीरू नगला में आठ लाख रुपये की लागत से मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया गया। इसी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर भी लगवाया गया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नलकूप और कुल 52 लाख रुपये की लागत से आठ सौर ऊर्जा आधारित नलकूप भी स्थापित करवाए। गिद्धपुरी में सार्वजनिक बारातघर का पांच लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कराया गया। वहीं, शमशान घाट में टीन शेड का निर्माण भी पांच लाख रुपये में संपन्न हुआ। नौगमा क्षेत्र में उन्होंने स्कूल के निकट सीसी सड़क और प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय, गिद्धपुरी में भी शौचालय बनवाया गया। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर कुर्सियों की व्यवस्था करवाई गई। दीपा खानवानी ने छिनकी के अलग-अलग हिस्सों में सीसी सड़कों का निर्माण कराया और गुरुद्वारा का सौंदर्यीकरण करवाया। छिनकी के श्मशान घाट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर टीन शेड का निर्माण भी कराया गया। साथ ही, वीरेंद्र गंगवार से पंकज गंगवार के घर तक और लक्ष्मण दास से मुरली आसवानी के घर तक नाली निर्माण भी करवाया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली। ग्राम सभा में किए गए कार्यों की यह सूची केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील जनप्रतिनिधि की सोच और प्रतिबद्धता की तस्वीर है।

दीपा खानवानी और उनके पति हरीश ने विकास को राजनीति का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प समझा है। यही कारण है कि गांव का हर तबका चाहे वह महिला हो, बुजुर्ग, छात्र या किसान; उनके कार्यों से प्रभावित नजर आता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उन्हें प्रधान पद की ज़िम्मेदारी मिलती है, तो विकास की रफ्तार और तेज़ होगी और छिनकी ग्राम सभा आने वाले वर्षों में एक आदर्श ग्राम का स्वरूप ले सकेगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर