बोली कोमल- कुरैया गांव का करूंगी चौमुखी विकास
रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतरी हुई है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र चौधरी और भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं वार्ड 14 कुरैया सीट से भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू के नेतृत्व में समर्थकों ने ग्राम कुरैया में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने गांव के घर-घर जाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सहयोग मांगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कोमल चौधरी, उनके पति उपेंद्र चौधरी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर संपर्क कर जनसमर्थन जुटाया। कोमल चौधरी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में एक बार फिर पंचायत चुनावों में भाजपा का परचम लहराने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जो योजनाएं ग्रामीण विकास के लिए लागू की गई हैं, उनका लाभ जनता तक पहुंचाने में भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में पहले से भाजपा की सरकार है, ऐसे में यदि स्थानीय स्तर पर भी भाजपा प्रत्याशी को मौका मिलता है तो विकास कार्यों में तीव्रता आएगी। वरिष्ठ नेता उपेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों से जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर विकास के नाम पर मतदान करने का आह्वान किया और कोमल चौधरी को विजयी बनाने की अपील की।

चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला तो भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी मलसा मलसी सहित पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कोमल चौधरी सभी वर्गों की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। इस जनसंपर्क अभियान में मोहन तिवारी, गोपाल पटेल, रघुनाथ सिंह, सूरज कुमार, हारून, विश्व प्रताप सिंह, जसवंत सिंह, तेज प्रताप सिंह, नबी हसन, फुरखान, शाहिद, फारूक, रियाज, असलम, फुरकान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे।

