न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू बरामद किए। पुलिस पूछताछ में दोनों से अहम जानकारी मिली है।
पुलिस के मुताबिक एसएसपी के आदेशानुसार एवं एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, सीओ सिटी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर मनोज रतूड़ी,एसएसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में अवैध असला रखने, नशे की रोकथाम को कार्रवाई कर रही। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दिशा निर्देशो का पालन करानेको लगातार चैकिंग की जा रही है।
बुधवार रात को पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक एक रामपुरिया चाकू बरामद हए। एसएसआई ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों से अहम जानकारी भी मिली है। पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। दोनों बाईक पर सवार थे।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सुमित गंगवार पुत्र नुकता प्रसाद हाल निवासी ग्राम लालपुर नीलकंठ कॉलोनी थाना किच्छा, सुमित सागर पुत्र राजेंद्र सागर निवासी वार्ड नंबर 8 शिव नगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया। दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में एएसआई अमित कुमार, प्रवीन रावत, दीपक कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे