31.6 C
Rudrapur
Sunday, July 20, 2025

एफसीआई के महाप्रबंधक ने की खाद्य वितरण व्यवस्था की समीक्षा, राशन दुकानों का किया निरीक्षण

अवश्य पढ़ें


रुद्रपुर। भारत सरकार की Aspirational District Programme (ADP) के तहत उत्तराखंड के चिन्हित दो जिलों-ऊधमसिंह नगर एवं हरिद्वार में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मुख्यालय के महाप्रबंधक चंद्र शेखर जोशी (सीजीएम) ने शुक्रवार को रुद्रपुर, किच्छा, बाजपुर तथा पंतनगर क्षेत्रों की विभिन्न उचित मूल्य (राशन) दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जोशी ने खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का गहन आकलन किया। उन्होंने न सिर्फ मौके पर राशन वितरण की हकीकत जानी, बल्कि उपभोक्ताओं से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याओं एवं अनुभवों को समझने का प्रयास किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरण रजिस्टर, ई-पॉइंट ऑफ सेल मशीन, राशन कार्ड की जांच तथा खाद्यान्न की उपलब्धता को भी देखा।

जोशी ने बताया कि अधिकतर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। हालांकि, कुछ लाभार्थियों ने खाद्यान्न की गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की और सुधार की मांग की। इसके अलावा कुछ स्थानों पर तकनीकी समस्याएं भी सामने आईं, जैसे इंटरनेट कनेक्टिविटी की धीमी गति, रसीद प्रिंट होने में विलंब और शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर की अनुपलब्धता। इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), ऊधमसिंह नगर से भेंट कर खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और अधिक दुरुस्त, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘एफसीआई का प्रमुख उद्देश्य है कि हर पात्र लाभार्थी तक समय से गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न पहुँचे और उसे किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान एफसीआई मंडल प्रबंधक जी. रमेश, उप संभागीय विपणन अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर