33.5 C
Rudrapur
Sunday, July 20, 2025

मुख्यमंत्री धामी से भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के पति उपेंद्र चौधरी ने लिया जीत का आशीर्वाद, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आज दोपहर देश के गृहमंत्री अमित शाह रुद्रपुर पहुंचेंगे। जहां वह मनोज सरकार स्टेडियम में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसको लेकर बीते दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां पहुंचे थे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

इस दौरान पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 14 कुरैया सीट की भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी और उनके पति उपेंद्र चौधरी ने सीएम धामी का स्वागत किया और उन्हें बुके भेंट कर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाला पंचायत चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और पार्टी तथा संगठन ने जिनको अपना उम्मीदवार घोषित किया है वह निश्चित रूप से जीतेंगे, क्योंकि जनता का विश्वास लगातार भाजपा की तरफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर जाति और वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध है और पंचायत चुनाव में जीत के बाद भाजपा के प्रत्याशी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे ।

image description

सीएम धामी ने कहा कि पंचायतों के विकास लिए राज्य सरकार भी हमेशा तत्पर है और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं। जिसमें और गति लाई जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने चौधरी को जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा टिंकू समेत तमाम अधिकारी और भाजपाई मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर