33.5 C
Rudrapur
Sunday, July 20, 2025

पंचायत चुनाव में जनसंपर्क तेज: भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने ग्राम बागवाला में मांगा समर्थन

अवश्य पढ़ें

संविधान निर्माता अंबेडकर को किया नमन

रुद्रपुर। जैसे-जैसे पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी लगातार तेज होता जा रहा है। पंचायत चुनाव में वार्ड 14 कुरैया से भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी अपने चुनाव प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा टिंकू के नेतृत्व में आज ग्राम बागवाला पहुंची। भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने सर्वप्रथम गांव में पहुंचकर संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव देश के संविधान की रक्षा और सम्मान के लिए तत्पर रहती है और डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का पालन करती है।


ताकि शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी संविधान के दायरे में रहकर सही प्रकार से विकास कार्यों की लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव संविधान की रक्षा का झूठा नाटक करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है लेकिन अब जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी और इस पंचायत चुनाव में जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकास के साथ खड़ी होगी।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू ने कहा कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी को उगता सूरज चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है। ऐसे में जनता के आशीर्वाद से अब यह उगता हुआ सूरज पूरे पंचायत क्षेत्र में विकास की रोशनी फैलाएगा और प्रत्येक घर में विकास की किरणों को रोशन किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार है जो सदैव जनता के उत्थान के लिए प्रयासरत रहती हैं। जिसका उदाहरण रुद्रपुर विधानसभा और रुद्रपुर नगर निगम बना है। ऐसे में जनता के आशीर्वाद से यदि पंचायत चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करते हैं तो पंचायत क्षेत्र को भी एक आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी जागरूक मतदाता उगता सूरज पर मोहर लगाकर वार्ड 14 कुरैया की प्रत्याशी कोमल चौधरी को जीत दिलाएं। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया।


इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान विजेंद्र चौधरी, राजीव शुक्ला, आनंद सिंह सोलंकी, अजीत सोलंकी, राजेश पासवान, सरवन सिंह, कुलदीप फौजी, अजय वर्मा, योगेश तिवारी, नीरज यादव, छोटे पांडे, राजेश यादव समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर