27.4 C
Rudrapur
Wednesday, July 23, 2025

डीपीएस रुद्रपुर ने ऑरम एम.यू.एन. कॉन्फ्रेंस में मारी बाज़ी, जीती ‘बेस्ट डेलीगेट स्कूल ट्रॉफी’, पढ़ें पूरी खबर….

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने ऑरम मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए ‘बेस्ट डेलीगेट स्कूल ट्रॉफी’ पर कब्जा जमाया। 18 से 20 जुलाई तक ऑरम स्कूल, हल्द्वानी में आयोजित इस सम्मेलन में डीपीएस रुद्रपुर ने पहली बार भाग लिया — और प्रथम प्रयास में ही सर्वोच्च खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि ऑरम एम.यू.एन की स्थापना से अब तक हर वर्ष यह प्रतिष्ठित खिताब मेज़बान ऑरम स्कूल के नाम रहा है, लेकिन इस वर्ष पहली बार डीपीएस रुद्रपुर ने न केवल भाग लिया, बल्कि उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व के साथ यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

यह तीन दिवसीय सम्मेलन छात्रों को वैश्विक मुद्दों पर संवाद, विमर्श और कूटनीतिक दृष्टिकोण विकसित करने का मंच प्रदान करता है। विभिन्न नामांकित स्कूलों की भागीदारी के बीच डीपीएस रुद्रपुर के प्रतिनिधियों ने अपने ज्ञान, तर्कशक्ति और संवाद क्षमता से अपना लोहा मनवाया प्रतियोगिता में डीपीएस रुद्रपुर के प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-महाभारत संकट समिति विशेष उल्लेख: आदित्य चौहान कक्षा -10 उच्च प्रशंसा: वृंदा कक्षा- 11 ए0आई. पी.पी.एम (अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक), विशेष उल्लेख: नयन चुग कक्षा -11, नीति आयोग श्रेष्ठ प्रतिनिधि: शौर्य त्यागी कक्षा – 10, उच्च प्रशंसा: आराध्या थापर कक्षा-11, प्रधानमंत्री विशेष शिखर सम्मेलन, उच्च प्रशंसा: सिरजन कौर कक्षा- 10 ङ्ख॥ह्र (विश्व स्वास्थ्य संगठन), श्रेष्ठ प्रतिनिधि: अरीमा मित्तल कक्षा- 8, उच्च प्रशंसा: हरजैस संधू कक्षा- 12 , उत्तराखंड विधान सभा श्रेष्ठ प्रतिनिधि: देवश्री गुप्ता कक्षा- 10 उच् प्रशंसा: प्राची कोहली कक्षा- 10 लोकसभा श्रेष्ठ प्रतिनिधि: लव्य शर्मा कक्षा- 12 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (हृस्ष्ट) विशेष उल्लेख:आन्या चोपड़ा कक्षा- 10 इन्फ्लुएंसर समिट, श्रेष्ठ प्रतिनिधि: चैतन्या कक्षा- 11 विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर एवं वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों पीयूष, शुभम, सरिता तथा समस्त टीम को हार्दिक बधाई दी।

यह उपलब्धि न केवल डीपीएस रुद्रपुर के शैक्षणिक एवं नेतृत्व कौशल को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि विद्यालय अपने छात्रों को वैश्विक स्तर पर सशक्त प्रतिनिधित्व हेतु तैयार करने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर