23.6 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Rudrapur: कलश स्थापना के साथ मां चिंतपूर्णी का सावन मेला शुरू, स्वर्ग फार्म वाली देवी की प्रेरणा से होगा भव्य धार्मिक आयोजन

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। अनंत श्री विभूषित, परम पूज्यनीय वैष्णवी शक्ति पीठाधीश्वरी ब्रह्मलीन मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज (स्वर्ग फार्म वाली देवी) की प्रेरणा से सोढ़ी कॉलोनी स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में सावन मेला आज प्रात: कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया।

मां जी के श्रद्धालु अनुयायियों ने खेत्री बीज से कलश स्थापना की और विधिवत पूजा-अर्चना कर मां चिंतपूर्णी का आह्वान किया। ज्ञात हो कि बीते 24 वर्षों से हर सावन अष्टमी पर इस सिद्धपीठ में भव्य धार्मिक आयोजन होते आ रहे हैं। मान्यता है कि जो श्रद्धालु 16 सावन पूर्णिमा को यहां आकर स्नान करता है और सच्चे मन से मां के दर्शन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस वर्ष भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 31 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात हरिधाम मंदिर, शारदा कॉलोनी के महंत मनीष सलूजा जी के सान्निध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।
सुंदरकांड पाठ के बाद विशाल भंडारे और जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में वैष्णो भजन मंडल, महंत श्याम खुराना और भजन गायक प्रकाश अरोड़ा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजकों ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से भारी संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर