30.9 C
Rudrapur
Sunday, July 27, 2025

शिक्षा के भविष्य की दिशा तय करती लालपुर स्कूल की एसटीईएम कार्यशाला, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

13 स्कूल, एक मंच, नवाचारी समाधान: लालपुर में एसटीईएम का प्रभावशाली प्रदर्शन

न्यूज प्रिन्ट, लालपुर। लालपुर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में क्षेत्र के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया और अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए नवाचारी विचारों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो ज्ञान और शिक्षा के प्रकाश का प्रतीक रहा। अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा बैज एवं हरित गमलों के साथ किया गया, जिससे पर्यावरण चेतना और भारतीय परंपरा की झलक भी देखने को मिली।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में यूएसएनएआईएस के अध्यक्ष नायब सिंह धारीवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. पुनीत गोयल, नालंदा आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश दुबे, माउंट लिटेरा जी स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप नैथानी, एवं सिक्स सिग्मा संस्थान रुद्रपुर से चंदन उपस्थित रहे। इन सभी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।लालपुर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया तथा एसटीईएम शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किए गए केस पेपर रहे, जिनमें छात्रों एवं शिक्षकों ने समाजोपयोगी एसटीईएम आधारित समस्याओं और उनके समाधान को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की मौलिकता, प्रस्तुति शैली और व्यवहारिक सोच की प्रशंसा की। अपने प्रेरक उद्बोधन में धारीवाल ने एसटीईएम को शिक्षा का भविष्य बताया और शिक्षकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रेरित किया। वहीं निर्णायक मंडल के अन्य सदस्य डॉ. बृजेश दुबे एवं संदीप नैथानी ने शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यालयों, निर्णायकों और आयोजन समिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य महोदया ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यशाला ने निश्चित रूप से क्षेत्र में एसटीईएम शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य किया है और विद्यार्थियों में नवाचार की लौ प्रज्वलित की है।

खबर और विज्ञापन के लिये संपर्क करें
मो. 9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर