25.8 C
Rudrapur
Saturday, August 2, 2025

Kashipur: शादी से लौट रहे युवक को लाठी-डंडों से पीटा, घसीटा और रेलवे ट्रैक पर फेंका, वीडियो वायरल

अवश्य पढ़ें


काशीपुर। शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक युवक को कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीटा, उसे लटकाकर घसीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त के भाई की तहरीर पर 10 नामजद और 10 से अधिक अज्ञात युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त के भाई बॉबी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई दीपक रात करीब 12 बजे शादी समारोह में काम करके घर लौट रहा था।

इसी दौरान खोखरा मंदिर जाने वाली रोड पर रेलवे फाटक के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और अचानक लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमलावरों ने दीपक को इस कदर पीटा कि उसका सिर फट गया, आंख सूज गई और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। बॉबी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने आकर सूचना दी कि दीपक रेलवे ट्रैक के किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा है। वह तत्काल बहन शिवानी और अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि दीपक की हालत बेहद गंभीर थी। उसका मोबाइल भी गायब था। आनन-फानन में उसे बाजपुर रोड स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सीटी स्कैन और एमआरआई में सिर और माथे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।ग्लोबल हॉस्पिटल में खर्च ज्यादा होने के चलते परिजन दीपक को घर ले आए। लेकिन हालत बिगडऩे पर उसे कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसका इलाज जारी है। बॉबी ने बताया कि हमलावरों ने दीपक को लटकाकर घसीटने का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।

वीडियो देखकर परिजनों और ग्रामीणों ने जिन लोगों की पहचान की उनमें आकाश पुत्र महेंद्र सिंह, हरिओम पुत्र चंद्रपाल, अमन पुत्र बलवीर सिंह, जानकी, कृष्णा, सुमित, भूरा उर्फ अभिषेक, छोटू, मोनू, विनय व चाँद नाम के युवक शामिल हैं। इन सभी पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप है।
आईटीआई थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 109, 115, 117, 126(2), 191(3), 193(2), 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई शंकर सिंह बिष्ट को सौंपी गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर