न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए गए विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ का सफल समापन हो गया। इस माहभर चले अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता जागरूकता रैलियाँ, नुक्कड़ सभाएँ, स्वच्छता शपथ और घर-घर जाकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अभियान के दौरान नगर निगम की टीमों ने नागरिकों को साफ -सफाई के महत्व, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और घर के कचरे को गीला-सूखा अलग करने की विधि के बारे में जानकारी दी। महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस पहल से कई क्षेत्रों में साफ-सफाई में उल्लेखनीय सुधार देखा गया।

नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों की जीवनशैली में स्वच्छता को स्थायी रूप से शामिल करना था। यह कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘कचरा मुक्त शहर’ अभियान के तहत संचालित किया गया। नगर निगम रुद्रपुर आने वाले समय में भी इसी तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखेगा ताकि शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सके।