26.2 C
Rudrapur
Sunday, August 3, 2025

महिला कल्याण विभाग ने जनता इंटर कॉलेज में चलाया जागरुकता अभियान, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा जनता बालिका इंटर कॉलेज रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान मे चाइल्ड हेल्पलाइन से (केंद्र समन्वयक) चांदनी रावत, केस वर्कर गोविन्द सिंह पांगती द्वारा छात्राओं को बाल अधिकार, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, नशा मुक्ति एवं नशा का हमारे जीवन पर किस प्रकार दुष्प्रभाव पड़ता है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चों के साथ कैसे काम करती है, गुड टच, बेड टच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, साइबर क्राइम नंबर 1930 की जानकारी दी गई, साथ मेें ऐसे बच्चे जो असुरक्षित परिवेश में रह रहे हो या देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी या किसी भी प्रकार के जोखिम, अपराध, दुव्र्यव्हार का शिकार हो सकते हैं ऐसे बच्चों से संबंधित जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय स्टाफ एवं 250 -छात्राए उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य और विद्यालय स्टॉफ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर