उपेन्द्र ने प्रेस वार्ता में विधायक बेहड़ को बताया झूठ का पुलिंदा
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। कुरैय्या जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ीं कोमल चौधरी के पति उपेन्द्र चौधरी ने प्रेस वार्ता कर चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव भले ही हार गए हों, लेकिन उन्होंने पिछली बार की तुलना में अंतर को कम किया है। उनका कहना था कि छतरपुर क्षेत्र से अगर अपेक्षित लीड मिलती तो परिणाम कुछ और हो सकता था। चौधरी ने छतरपुर क्षेत्र में भितरघात की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कुरैय्या की जनता ने उन्हें खूब प्यार दिया और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩा उनके लिए साहसिक कदम था। उन्होंने बताया कि वह केवल 375 वोटों से चुनाव हारे हैं, जिसे वह हार नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की जीत मानते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ पर जमकर निशाना साधा।
उपेन्द्र चौधरी ने कहा कि विधायक बेहड़ ने उन्हें हराने के लिए दिन-रात एक कर दिया। बेहड़ ने प्रशासन और सरकार पर भी मतगणना से पूर्व गंभीर आरोप लगाए थे, जिनके लिए उन्हें अब जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें ‘झूठ का पुलिंदा’ करार देते हुए उपेन्द्र ने कहा कि बेहड़ ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर बाहरी होने का आरोप लगाया, लेकिन जनता ने इस बात को नजरअंदाज करते हुए उन्हें भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने जनता को बांटने की कोशिश की, लेकिन वह बेहड़ के गढ़ से चुनाव लडऩे और इतना मजबूत समर्थन पाने को अपनी उपलब्धि मानते हैं। उपेन्द्र ने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव के दौरान पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने उन्हें पूरा सहयोग नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चिराग तले अंधेरा रहा और कुछ लोगों ने उन्हें कम चुनाव लड़ाया। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर इस विषय को उठाया जाएगा और इसकी जांच की मांग की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी वह कुरैय्या क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय रहेंगे।