26.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

रोटरी क्लब रुद्रपुर द्वारा नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। रोटरी क्लब रुद्रपुर ने सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक और अहम पहल करते हुए रविवार को एक नि:शुल्क नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर एसजीबीपी वाईवीआर ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज, प्लॉट नं. बी-7, इंडस्ट्रियल एरिया, किच्छा बायपास रोड, रुद्रपुर में संपन्न हुआ, जिसमें 60 से अधिक जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन मेजर केशव सिंघला के जन्मदिवस को समर्पित करते हुए यह आयोजन उनके समाजसेवी योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अमित सिंघला ने बताया कि रोटरी क्लब का उद्देश्य सदैव समाज के कमजोर तबकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, और इसी संकल्प के तहत यह शिविर आयोजित किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन सीए जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा, हम रोटरी परिवार के सदस्य मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि वंचित वर्ग को नेत्र और सामान्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। यह सेवा भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी, जिनमें डॉ. नूतन दर्दा जैन, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, डॉ. मनदीप सिंह, श्वास रोग विशेषज्ञ, केएमसी हॉस्पिटल, रुद्रपुर शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. दीपक भट्ट, अतुल गुप्ता, चंचलजीत सिंह, नारायण सिंघला, सिमरन जीत सिंह सहित कई रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब रुद्रपुर ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी शिविरों के आयोजन का संकल्प दोहराया। स्थानीय नागरिकों और लाभार्थियों ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की।


इस अवसर पर डॉ. दीपक भट्ट, अतुल गुप्ता, चंचलजीत सिंह, नारायण सिंघला, सिमरन जीत सिंह सहित कई रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब रुद्रपुर ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी शिविरों के आयोजन का संकल्प दोहराया। स्थानीय नागरिकों और लाभार्थियों ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर