शिवम शर्मा, न्यूज प्रिन्ट
रुद्रपुर। भाजपा ने रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए विपिन जल्होत्रा की पत्नी ममता जल्होत्रा का नाम तो घोषित कर दिया है, लेकिन उनकी राह कांटों भरी नजर आ रही है। पार्टी का टिकट मिलने के बावजूद फ्लोर टेस्ट में विपिन के सामने सियासी गणित की बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, दो दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्य उनके खिलाफ लामबंद बताए जा रहे हैं, जिससे जीत का आंकड़ा जुटाना उनके लिए आसान नहीं होगा। जानकारों का कहना है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों में नाराजगी की मुख्य वजह, विपिन का कांग्रेस विधायक से हाथ मिलाना है। कई सदस्य इसे भाजपा की मूल राजनीतिक लाइन से अलग कदम मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हुई तीखी चुनावी जंग की कड़वाहट भी इस मौजूदा सियासी समीकरण में अहम भूमिका निभा रही है।
इधर, सियासी गलियारों में चर्चा है कि पूर्व विधायक के करीबी जितेंद्र गौतम अपनी पत्नी को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो मुकाबला सीधा और कड़ा हो जाएगा। स्थानीय राजनीति पर नजर रखने वाले मानते हैं कि विपिन को न केवल विपक्षी खेमे से, बल्कि अपने ही संगठन के भीतर से भी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसे में फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल करना उनके लिए एक बड़ी राजनीतिक परीक्षा साबित होगी।
