रुद्रपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संत कबीर मंडल रुद्रपुर के नेतृत्व में एक भव्य स्वच्छता अभियान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक एवं छठ घाट, दरिया नगर में संपन्न हुआ। इस अभियान का संयोजन स्वाति शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल ने की। इस मौके पर रुद्रपुर महापौर विकास शर्मा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कमल जिंदल जी का मार्गदर्शन भी कार्यक्रम को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और शहीदों को नमन के साथ हुई। इसके पश्चात शहीद स्मारक परिसर और छठ घाट की समग्र सफाई की गई। आस-पास के पार्कों और गली-मोहल्लों में भी सफाई कार्य को विस्तार दिया गया। संत कबीर मंडल के सदस्यों और नगर निगम की टीम ने मिलकर न केवल सफाई की बल्कि आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या, विवेक दीप सिंह, जितेंद्र संधू, बिट्टू चौहान, मोर सिंह यादव, अभिषेक मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, पिंकी चतुर्वेदी, ममता श्रीवास्तव, अर्पित, भगत जी, चंद्रपाल जी, विजय तोमर, विशाल गंगवार सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अभियान में नगर निगम रुद्रपुर की टीम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और साफ-सफाई के उपकरणों के साथ सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सफाई करना नहीं था, बल्कि आमजन को यह संदेश देना था कि च्च्स्वच्छता भी देशभक्ति है।
संत कबीर मंडल द्वारा इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहते हैं जो समाज के प्रति उनके समर्पण को दर्शाते हैं। भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायक बनाया जा सके।



