24.8 C
Rudrapur
Monday, August 18, 2025

Rudrapur: प्रमाण पत्र न मिलने पर बेड़ियां पहनकर धरने पर बैठे किसान नेता विर्क, ठुकराल भी हुए शामिल

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। जीते हुए बीडीसी सदस्यों को प्रमाण पत्र न देने के विरोध में किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने बुधवार को अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पैरों में बेडिय़ां और हाथों में हथकड़ी पहनकर धरना दिया। विर्क ने कहा कि जनता का जनादेश रोका जा रहा है और 2027 में जनता की अदालत में इसका जवाब दिया जाएगा।

धरने में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव में गदरपुर क्षेत्र से 40 बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने इनमें से पांच सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया। ठुकराल के अनुसार, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारी ने ‘गुमशुदगी’ का हवाला देकर प्रमाण पत्र नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि इस पर बीडीसी सदस्यों ने गदरपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसे स्वीकार नहीं किया। ठुकराल ने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र और जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनका कहना था कि यदि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को अधिकार नहीं दिए जाएंगे तो यह लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि ऐसे में सरकार चुनाव कराए बिना अपनी पसंद के लोगों को सीधे नामित प्रतिनिधि बना दे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर