न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विगत रात्रि से हो रही बरसात से कौश्ल्या इन्कलेव गंगापुर रोड के आधे हिस्से में पानी भर गया है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है, मन्दिर से नीचे के हिस्से की आठ गलियों में एक फिट से अधिक तक पानी भरा है, जिससे आने जाने के रास्ते बन्द हो गये है। कौशल्या निवासी समाजसेवी व सोसाईटी प्रतिनिधि ललित दुम्का ने बताया कि गनीमत यह है कि प्रशासन द्वारा स्कूल की छुटटी करने के कारण बच्चे सुरक्षित है, अन्यथा बच्चों के चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है। विगत दो दिन पूर्व हुई बरसात में बच्चों की स्कूल की छुटटी करनी पड गयी थी।

कौशल्या निवासियों ने बताया कि हर बार थोडी से बरसात में ही उक्त क्षेत्र पूर्ण जलमग्न हो जाता है, दोपहिया वाहन पानी में डूबने से बीच में ही बन्द हो जाते है, बरसात का पानी नाली व सडक में एकत्र होने से जो घर नीचे है उनके अन्दर भी पानी भर जाता है।

सोसाईटी प्रतिनिधी ललित दुम्का ने बताया कि दक्ष चैराहे से बगवाडा रोड पर स्थित स्टोन रिट्ज स्कूल के पास से एक नाला कौशल्या में आ रहा है, जो कौशल्या के दूसरे हिस्से पर बडे नाले में गिरता है जिसकी सफाई न होने से उसका पानी ओवलफ्लो होने से मन्दिर से नीचे की ओर सभी गलियों में लगभग एक फिट तक पानी भर जाता है विगत वर्ष भी इस नाले से कौशल्या कालोनी में तीन दिन तक पानी भरा था, जिस कारण उक्त नाले की सफाई होना या उसका कॉलोनी की ओर बन्द करना अति आवश्यक है, अन्यथा इससे काफी नुकसान होने की संभावना है, गलियों में पानी भरने से सांप कीडे भी घरों में घुस रहे है।

इसके अलावा कालोनी के पश्चिम छोर में मेन रोड से उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की ओर बहने वाले नाले की वर्तमान में काफी खराब स्थिति हो गयी है, नाले के किनारे में बडे-बडे पेड व भंयकर घास-फूस उग आयी है जो नाले के बहने वाले पानी को रोक रही है, ज्यादा बरसात होने पर नाले का पानी किनारे के घरो व प्लांटो की ओर आ रहा है विगत दिनों दक्षिण छोर में पानी घरों की दीवार तक आ गया था, जिससे सभी लोग भयभीत है। इसके अलावा बरसात के दिनों में घास बडी हो जाने के कारण सांप कीडों व चोरी आदि का भी भय बना हुआ है। सिडकुल क्षेत्र की इकाईयों का गन्दा पानी भी उक्त नाले मे बहने से नाले के पानी में काफी बदबू आती है जिससे बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना रहता है। जिस कारण नाले की सफाई किया जाना अति आवष्यक है।

लोगों ने बताया कि मन्दिर से नीचे के आधे हिस्से के पानी की निकासी के लिए एकमात्र एवं महत्वपूर्ण पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से पानी की निकासी नही हो पा रही है। नीचे के हिस्से की 4 गलियों का पानी (यानि 8 नालियों का पानी) उसी एकमात्र पुलिया से होकर नाले में जाता है। वर्तमान में बरसात का सीजन है, बारिश के पानी की निकासी नालियों के माध्यम से उक्त पुलिया से ही होती है।

निकासी नही होने से नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस रहा है। एवं सडक से छोटे वाहन भी नही निकल पा रहे है। जिससे भी पानी भराव हो रहा है। लोगों ने बताया कि वह लोग विगत कई सालों ने इस सम्बन्ध में नगर निगम व प्रशासन को इस सम्बन्ध में अवगत करा चुके है, परन्तु अभी तक कोई समाधान नही हुआ है, उन्होंने नगर निगम व प्रशासन को इस समस्या का अविलम्ब समाधान करने हेतु निवेदन किया है।