न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शान्तिपुरी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बृजेश गुप्ता को वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है।
विद्यालय संरक्षक एवं राज्य आन्दोलनकारी डॉ. गणेश उपाध्याय ने शिक्षिका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में विद्यालय की दो छात्राओं का चयन हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड से कोटा के लिए हुआ है। इसके अलावा राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर एथलेटिक्स, जूडो और विज्ञान क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। डॉ. उपाध्याय ने विद्यालय शिक्षकों से भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य जारी रखने और छात्राओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की अपील की।