रुद्रपुर। सिडकुल गणेश उत्सव समिति द्वारा 23 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से रेडिशन होटल में आयोजित होगा, शिविर में कात्यायनी हॉस्पिटल की टीम बैठेगी। समिति के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान कर जीवन बचाने के इस महाअभियान में जुडऩे की अपील की है।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान एक महादान है और इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है। गणेश उत्सव के अवसर पर समाजसेवा की इस पहल का उद्देश्य समाज में मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देना है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समिति के सदस्य अरुण टौंक, संजय सिंघल, अजय तिवारी, श्रीकर सिन्हा, ललित मोहन जोशी और राजेश कुमार मिश्रा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

