31.1 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

महापौर विकास शर्मा ने भोपाल में मेयर मालती राय से की मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

‘स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल’ थीम पर प्रजेंटेशन का किया अवलोकन

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शहरी विकास विभाग की ओर से भोपाल और इंदौर में आयोजित चार दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा इन दिनों मध्य प्रदेश प्रवास पर हैं। कार्यक्रम के पहले दिन महापौर ने भोपाल की मेयर श्रीमती मालती राय से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मेयर राय ने उत्तराखण्ड से पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान शहरी निकायों के बीच आपसी सहयोग, अनुभव साझा करने और स्वच्छता प्रबंधन के नवाचारों पर चर्चा हुई। इसके उपरांत ”स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल’ थीम पर आधारित एक विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस प्रजेंटेशन के माध्यम से उत्तराखण्ड के निकाय प्रतिनिधियों को भोपाल नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधन की रणनीति, जनसहभागिता की भूमिका और सतत शहरी विकास से जुड़े प्रयोगों की जानकारी दी गई।

इस मौके पर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन, एमआईसी सदस्य आर.के. सिंह बघेल, राजेश हिंगोरानी, जगदीश यादव, मनोज राठौर, अशोक वाणी, जितेंद्र शुक्ला, सुषमा बाबीसा, छाया ठाकुर, अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, वरुण अवस्थी, टीना यादव, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित स्थानीय प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इस चार दिवसीय अध्ययन दौरे के लिए उत्तराखण्ड से चुने गए 18 जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की टीम में रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा भी शामिल हैं। अध्ययन दौरे के अंतर्गत प्रतिनिधियों को शहरी विकास की चुनौतियों, नवाचारों और बेहतर प्रथाओं से रूबरू कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को न केवल भोपाल, बल्कि इंदौर जैसे औद्योगिक और आधुनिक शहर में लागू किए गए सफल मॉडलों का प्रत्यक्ष अवलोकन करने का अवसर मिलेगा। प्रतिनिधियों को स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, कचरा निस्तारण, पेयजल आपूर्ति और हरित शहरी विकास योजनाओं की गहन जानकारी दी जाएगी। साथ ही, स्थानीय निकायों के अधिकारियों और विशेषज्ञों से सीधा संवाद कर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के सफल शहरी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के नगर निकायों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अध्ययन दौरे से प्राप्त अनुभवों और सीख को रुद्रपुर सहित अन्य शहरों में लागू करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे स्वच्छ, व्यवस्थित और आधुनिक शहरी जीवन की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर