अध्यक्ष पद पर प्रबल दावेदार सीपी शर्मा संजय जुनेजा अनिल शर्मा योगेश चौहान
रुद्रपुर। आने वाले दिनों में रुद्रपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की जाएगी। जिसको लेकर अध्यक्ष पद के दावेदार और उनके समर्थक अपनी-अपनी लाबिंग मजबूत करने के लिए जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रभारी डॉक्टर नरेश कुमार आने वाली 4 सितंबर को दिल्ली से रुद्रपुर पहुंचेंगे और सिटी क्लब में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। जिसका महत्वपूर्ण विषय रुद्रपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर होगा। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस बैठक के बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष में फेरबदल हो सकता है।
ऐसे में सभी सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना-अपना पक्ष मजबूत करने में जुट गए हैं। चर्चा है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, वर्तमान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा और योगेश चौहान समेत कुछ और नाम इस पद के लिए सामने आए हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनखेड़ा और दिनेश पंत अपने समर्थकों समेत संजय जुनेजा के पक्ष में जुटे हुए हैं। वही दूसरे पक्ष के लोग भी अपना अपना समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।4 सितंबर को होने वाली रायशुमारी में यह तय हो जाएगा कि महानगर रुद्रपुर का अगला कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा। इसको लेकर सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं।


