22.5 C
Rudrapur
Friday, October 17, 2025

आयुर्वेद कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये बड़ी खुशखबरी, उत्तराखंड आयुर्वेद विवि में आयुष-यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम 16 सितंबर से शुरू….

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएनवाईएस व बीएचएमएस में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने आयुष-यूजी काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके अनुसार काउंसलिंग 16 सितंबर से शुरू होने जा रही है। प्रथम चरण में आवंटित सीट पर दाखिले छह अक्टूबर तक किए जाएंगे। कुलसचिव विवेक जोशी ने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन राजकीय आयुर्वेदिक कालेज हैं। जिनमें हरिद्वार स्थित ऋषिकुल व गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय और हर्रावाला स्थित मुख्य परिसर शामिल हैं। वहीं, 14 निजी आयुर्वेदिक कालेज, एक निजी होम्योपैथिक कालेज, होम्योपैथिक, नेचुरोपैथी और यूनानी में भी काउंसलिंग से दाखिले होंगे।प्रथम चरण में आवंटित होने वाली सीट पर दाखिले छह अक्टूबर तक किए जाएंगे।

कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र, नीट-यूजी का एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड, निवास प्रमाणपत्र (उत्तराखंड के लिए) और यदि लागू हो तो जाति प्रमाणपत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र और पासपोर्ट आकार की तस्वीरें आवश्यक है।यूनानी कालेज व दो नेचुरोपैथी संस्थान में भी दाखिले इसी काउंसलिंग के माध्यम से किए जाएंगे। आयुष-यूजी में दाखिले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के स्कोर पर होते हैं।

प्रथम चरण में आनलाइन पंजीकरण, शुल्क भुगतान, च्वाइस फिलिंग 16 सितंबर से 23 सितंबर होगी। मेरिट लिस्ट 26 सितंबर को, सीट आवंटन 30 सितंबर और दाखिले एक अक्टूबर से छह अक्टूबर तक होंगे।
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग से इतर कोई भी दाखिला मान्य नहीं होगा। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर