22.5 C
Rudrapur
Friday, October 17, 2025

प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति का चुनाव सम्पन्न, दिलीप अध्यक्ष, नारायण हालदार महासचिव, अभिमन्यु साना निर्विरोध उपसचिव….

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले की प्रभावशाली संस्था प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति के चुनाव संपन्न हो गए। अध्यक्ष पद पर दिलीप अधिकारी विजयी रहे जबकि महासचिव पद पर नारायण हालदार ने बाज़ी मारी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रियजीत राय, कोषाध्यक्ष संजीत खान, उपसचिव अभिमन्यु साना, संगठन सचिव भास्कर मंडल निर्विरोध चुने गए। सभी पदाधिकारियों का सिटी क्लब रुद्रपुर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, चंद्रशेखर गंागुली, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, तरुण दत्ता, परिमल राय, तारक बाछाड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

चुनाव प्रक्रिया में 81 मतदाता शामिल थे। अध्यक्ष पद पर दो दिग्गज नेता दिलीप अधिकारी और कृष्ण कुमार दास (के.के. दास) आमने-सामने थे, जिससे यह मुकाबला प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। महासचिव पद पर नारायण हालदार और विकास सरकार के बीच कांटे की टक्कर रही। वहीं कुछ पदों पर निर्विरोध चुनाव ने संगठन में सहमति और संतुलन का संकेत दिया।

बता दें बंगाली कल्याण समिति का चुनाव केवल संगठन का नेतृत्व तय करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव नगर निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर भी पड़ता है।
समिति के नए नेतृत्व के गठन के साथ ही अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बंगाली समाज किस दिशा में अपनी राजनीति और संगठनात्मक शक्ति को केंद्रित करता है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर