21.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Rudrapur: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में स्वास्थ्य जांच कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निशुल्क चिकित्सा शिविर के रूप में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जन स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और समाज में सेवा भावना का प्रसार करना है। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, जबकि बड़ी संख्या में नागरिकों ने रक्तदान कर समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में ब्लड जांच समेत विभिन्न चिकित्सा जांच नि:शुल्क कराई गईं। इस विशेष कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन जिलाधिकारी नितिन भदोरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, महापौर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोड़ा ने किया। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कॉन्फ्र ीेंसिंग के माध्यम से लाइव संबोधन भी सुना, जो मध्य प्रदेश के धार जिले से वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की और प्रधानमंत्री मित्र पार्क का शिलान्यास भी किया। सभी उपस्थित जन समुदाय ने ध्यानपूर्वक पूरा संबोधन सुना।

जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर समाज सेवा के इस महत्वाकांक्षी अभियान में भाग लेकर हम स्वयं को गर्वित महसूस कर रहे हैं। इस सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों तक चिकित्सा सहायता पहुँचाना है। हम सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि सेवा का यह सिलसिला निरंतर जारी रखें। विधायक शिव अरोड़ा ने कहा हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों। विशेषकर ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में यह शिविर बेहद लाभकारी सिद्ध हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के प्रेरक नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं।

महापौर विकास शर्मा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यह सेवा पखवाड़ा प्रदेशवासियों के लिए स्वास्थ्य व सेवा का पर्व बनकर उभरा है। हम सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपेक्षा करते हैं कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और समाज में सेवा भावना को प्रबल बनाएं। कार्यक्रम में नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु माताओं को हेल्थ किट वितरित किए गए, जबकि अनेक दिव्यांग जनों को विशेष उपकरण प्रदान कर उन्हें जीवन यापन में सहूलियत दी गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोड़ा, महापौर विकास शर्मा, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, रोशन अरोड़ा, मोर सिंह यादव, विजय तोमर, प्रीत ग्रोवर, विवेक दीप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मुकेश पाल, पारस चुग, राजेश जग्गा, मनोज मदन, मेडिकल टीम के डॉक्टर एवं स्टाफ सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर