न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा रुद्रपुर की ओर से आज राजकीय ब्लड बैंक के सहयोग से भगवानपुर स्थित आर आई टी कॉलेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कॉलेज के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 46 रक्त वीरों ने महादान किया जिसमें 40 से अधिक ने पहली बार रक्तदान किया।
ब्लड बैंक की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार दिए गए।

शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक के इंचार्ज जितेंद्र सिंह बर्तवाल, आर आई टी के निदेशक डॉक्टर राजीव तोमर व शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात ब्लड बैंक से आई हुई टीम ने रक्त संग्रहित किया। इस अवसर पर शाखा की ओर से शीशपाल सिंह, डॉ पवन कक्कड़, हेमेंद्र गंगवार, विकास गोयल, लक्ष्य अग्रवाल, अक्षय महेश्वरी, संजय राधू आदि ने सहयोग किया। अंत में ब्लड बैंक की ओर से आर आई टी व विवेकानंद शाखा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।