22.4 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

रुद्रपुर कॉलेज नामांकन फायरिंग कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान 24 सितंबर 2025 को हुई हिंसक फायरिंग और झड़प के मामले में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक के पास अवैध तमंचा भी बरामद हुआ।
घटना के दौरान दो गुटों में हुई झड़प में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकियाँ और फायरिंग शामिल थी। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

तत्परता दिखाते हुए कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने ब्लॉक रोड, बंसल धर्मकांटा और किच्छा रोड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ थाना रुद्रपुर में मुकदमा संख्या 478/2025 दर्ज की गई है, जिसमें विभिन्न धाराएँ जैसे 109, 125, 352, 190, 191 और 191(3) लगाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रखवीर सिंह, दानिश और गुरपेज सिंह शामिल हैं। तीनों का आपराधिक इतिहास गंभीर है। दानिश के पास एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है और उस पर पहले भी हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, गुरपेज सिंह का नाम फसियापुर गोलीकांड में भी सामने आया था। रखवीर सिंह कई फायरिंग प्रकरणों और गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले भी जेल जा चुका है। आरोपियों को शरण और समर्थन देने वाले अन्य कई नामजद और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी विवेचना जारी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अपराधियों और अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों को कठोरतम वैधानिक कार्यवाही के तहत सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर