न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के आगामी मौसम को देखते हुए सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को सड़क के कटोंए मोड़ों और डायवर्जनों पर कैटआईए साइनेज व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने परिवहनए पुलिस और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने और वहां आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडए ओवरलोडिंगए नशे में वाहन चलानेए ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के उपयोग तथा लोड वाहनों में यात्रियों को बैठाने पर रोक लगाने हेतु नियमित प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।
उन्होंने दुर्घटना.सम्भावित क्षेत्रों में स्पीड लिमिट व साइनेज लगाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग व लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने सड़क किनारे यातायात को प्रभावित करने वाले ट्रांसफॉर्मर, विद्युत पोल, यूनिपोल और होर्डिंग हटाने के लिए संबंधित महकमों व नगर निकायों को आदेश दिए। शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों व नगर निकायों की सड़कों तथा चौराहों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और खराब लाइटें शीघ्र बदलने के भी निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। साथ ही सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर नोटिस जारी करने और हटवाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोहरे में सड़क किनारे अनावश्यक वाहन खड़ा रहने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती हैए इसलिए ऐसे वाहनों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्रवाई की जाए। उन्होंने पीडी एनएचएआई को निर्देश दिए कि जिला न्यायालय और सिडकुल के निकट बन रहे फुट ओवर ब्रिज को दिसंबर 2025 तक हर हाल में पूरा कराया जाएए ताकि आमजन सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें। अपर जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि श्सुरक्षित वाहन चलाएं और सुरक्षित घर पहुँचें।श् उन्होंने यातायात नियमों का पालन करनेए दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने, दोपहिया वाहन चलाते समय उत्तम गुणवत्ता का हेलमेट तथा चौपहिया वाहन में सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की।


