न्यूज प्रिंन्ट रुद्रपुर। चंदौला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वार्षिक खेल उत्सव उत्साह और जोश के साथ जारी है। बुधवार को खेल उत्सव के अंतर्गत वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. के.सी. चंदौला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा शुभकामनाएँ देकर की। डॉ. चंदौला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों को न केवल जीत की भावना, बल्कि खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कॉलेज हमेशा से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहा है।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबलों में प्रतिभागी टीमों ने शानदार तालमेल, रणनीति और जोश का परिचय दिया। खिलाड़ियों की हर सर्व, स्मैश और बचाव पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन समिति के अनुसार वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें विजेता टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वार्षिक खेल उत्सव का औपचारिक समापन 1 दिसंबर को निर्धारित किया गया है, जिसमें विभिन्न खेलों के परिणाम घोषित किए जाएंगे और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ. टी.एस. द्विवेदी, डॉ. निरंजन यादव, आशीष पंत, श्वेता चौधरी, नवीन यादव, सीमा यादव, दुर्गेश, देवेंद्र सिंह, डॉ. नीरजा, अल्पना चौहान, अदिति चौहान, दीपक, शशि, मिर्जा, अभिराज और रमजा सहित कई कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।न्यूज प्रिंन्ट


