न्यूज प्रिन्ट संवाददाता
रुद्रपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (सिविल जज सीनियर डिवीजन, रुद्रपुर) माननीय योगेन्द्र कुमार सागर जी के नेतृत्व में पीएम श्री जीआईसी बागवाला, रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) में 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव महोदय ने बच्चों को संविधान दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य नागरिकों को अपने जीवन में संवैधानिक मूल्यों के पालन हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान को तैयार होने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा और यह 26 नवंबर 1949 को पूर्ण हुआ। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया, जो देश का सर्वोच्च कानून है। संविधान सरकार की संरचना, प्रक्रियाएँ, शक्तियाँ, कर्तव्य तथा नागरिकों के अधिकार और दायित्व निर्धारित करता है।इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, NALSA टोल फ्री नंबर 15100 तथा महिला कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल लुबीना पारुल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक किया।यह कार्यक्रम छात्रों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित करने की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी रहा।


