9.8 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर को नमन, पूर्व विधायक ठुकराल ने आदर्शों पर चलने का आह्वान

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रूद्रपुर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर गांधी पार्क के पास उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम लोगों ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए उनके आदर्शों और विचारों पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि डा. अंबेडकर का जीवन हमें समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय का मार्ग दिखाता है। उनके सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। हमें चाहिए कि हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज में समानता व न्याय की भावना को मजबूत बनाएं।

ठुकराल ने यह संदेश दिया कि अंबेडकर के सिद्धांत केवल स्मरण करने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें अपनाने और समाज में व्यावहारिक रूप से लागू करने के लिए हैं।सभी उपस्थित लोगों ने श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर के सामाजिक सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद किया। कार्यक्रम में हरभजन सिंह मेहता, दीपक कुमार, राजू राजौरिया, राम चन्द्र सागर, सुशील कुमार, जितेन्द्र सागर, प्रदीप सागर, मुकुल सागर, मिंटू सागर, चन्द्रा सागर, जयपाल सागर, राजकुमार सागर, अमन सागर, मोहन लाल, विशाल सक्सेना, सुरेन्द्र सागर, अजय नारायण सिंह, दिनेश कुमार, ओमकार सिंह, जसवंत सिंह, महेन्द्र मास्टर, हैप्पी रस्तौगी, छत्रपाल, छोटे लाल, वकील अहमद, बंटी रस्तौगी, संजय कुमार, दामोदर, लक्ष्मी प्रसाद और बटी रस्तौगी शामिल थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर