9.8 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

खेड़ा में कब्जाई सरकारी भूमि पर कब्जा लिया प्रशासन ने पूरा इलाका छान वीन में तब्दील, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। खेड़ा बस्ती में तड़के जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने एक संगठन द्वारा कब्जाई गई 8 एकड़ सरकारी भूमि पर अपना कब्जा लिया और चारदीवारी कर सरकारी बोर्ड लगा दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे मुक्त कराने के अपने अभियान को तेज करते हुए रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली कराने के पिछले दिनों नोटिस जारी किया था। भारी पुलिस फोर्स को लेकर एडीएम पंकज उपाध्याय के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध कब्जे की नाप जोख की ड्रोन सर्वे करवाने के बाद आज तड़के भारी पुलिस बल के साथ ,कब्जाई सरकारी भूमि की दीवार ध्वस्त कर अपना कब्जा ले लिया ।

एडीएम ने बताया कि चार बिंदुओं पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक कारवाई की गई है । एडीएम ने बताया कि मदरसा सोसाइटी के नाम आवंटित 2-53 एकड़ भूमि के अतिरिक्त लगभग 8 एकड़ सरकारी भूमि/नजूल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था उन्होंने बताया कि आवंटित भूमि की नाप करते हुए अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए 14 नवंबर को राजस्व, नगर निगम, डीडीए और पुलिस विभाग द्वारा सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया था। सर्वेक्षण के बाद सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। एडीएम उपाध्याय ने बताया कि अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए हाई कोर्ट का भी आदेश है। उक्त भूमि के पास ही चामुंडा देवी मंदिर के कब्जे वाली 1-5 एकड़ भूमि पर भी कब्जा प्राप्त किया जाना है।

डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि सरकार के आदेशों के क्रम ने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किए जाने का अभियान तेज किया गया है। अभियान में साथ लगे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि खेड़ा क्षेत्र यूपी से लगा हुआ है और यहां आसपास मुस्लिम बस्तियां अवैध रूप से बसाने के षडयंत्र किए जा रहे थे और ये क्षेत्र अपराधियों की शरण स्थली भी बनता जा रहा था। सुबह से ही पूरे खेड़ा क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। किसी को भी वहां जाने नहीं दिया गया। यहां तक कि मीडिया पर भी रोक लगा दी गई।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर