न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आवास विकास रुद्रपुर निवासी परमजीत कौर खरबंदा के देहावसान के पश्चात उनके पुत्र तजिंदर सिंहखरबंदा व सुखविंदर सिंहखरबंदा ने नेत्रदान हेतु सहमति दे एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
भारत विकास परिषद, रुद्रपर के संजय, संजय ठुकराल, सोचो डिफरेंट के संदीप चावला, विकास भुसरीएवं परिजन तजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, इंद्रप्रीत कौर,मंदीप कौर गुरबाज चावला, अपार अपार सिंह, अमरजीत कौर, अमरजीत सिंह, गुरशरण सिंह, अभिजीत सिंह,जगजीत सिंह,परविंदरसिंहके सहयोग से रुद्रपुर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एस के मित्तल उपस्थिति व डॉ एल एम उप्रेती के निर्देशन में आई टेक्नीशियन मनीष रावतने नेत्रदान की प्रकिया सम्पन्न की।

इस नेत्रदान के लिए महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारत विकास परिषद एवं सोचो डिफरेंट के सभी माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस कार्य में योगदान के लिए मदद मांगा।


