न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। दिनेशपुर क्षेत्र के कुलागांव ग्राम सभा के चक्की मोड़ से गंगा सिंह राणा के सुपुत्र अजय सिंह राणा को उनके भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त करने पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय उधम सिंह नगर में सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सी पी कोठारी, महासचिव सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी, जिला नौसेनिक समन्वयक पूर्व नौसेनिक गिरधर सिंह चौहान, एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।सभी उपस्थित अधिकारियों एवं संगठन के सदस्यों ने अजय सिंह राणा को बधाई देते हुए उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया । इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सी पी कोठारी एवं सुबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी ने न्यूली कमिशन नेवी अफसर अजय सिंह राणा को अपने जिले के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करने का आग्रह किया जिससे कि अधिक से अधिक बच्चे सेना में शामिल हो सकें
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


