29.3 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव बीजेपी या कांग्रेस….. पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट कर्नाटक में हुए राज्यसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। राज्य की 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे जिनमें से 3 कांग्रेस से और एक बीजेपी के खाते में गई है। कांग्रेस की तरफ से पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन, मौजूदा राज्यसभा सदस्य जी. सी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन ने जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी के नारायण बंदगे ने अपना पहरचम लहराया है। NDA ने सूबे में जनता दल सेक्युलर के नेता कुपेंद्र रेड्डी के भी मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

हिमाचल प्रदेश के नतीजे

हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में बहुत बड़ा उल्टफेर हुआ है। बीजेपी ने दावा किया है कि इस चुनाव में उनके उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई है। वहीं कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की हार हुई है। दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। बीजेपी ने टॉस के जरिए जीत का दावा किया है।

उत्तर प्रदेश में कौन जीता

यूपी में राज्यसभा के कुल 10 सीटों पर चुनाव हुए थे। इनमें से भाजपा के अमरपाल मौर्या, तेजवीर सिंह, आरपीएम सिंह, साधना सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, संगीता बलवंत और संजय सेठ ने जीत हासिल कर ली है। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से रामजी लाल सुमन और जया बच्चन ने चुनाव जीता है।  

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर