न्यूज़ प्रिंट बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग बेली रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में लगी है, जिसमें कई सारे रेस्तरां मौजूद हैं। अग्निशमन विभाग ने बचाव अभियान शुरु कर दिया है।
सातवीं मंजिल से 70 लोगों को निकाला बाहर
जनकारी के अनुसार सातवीं मंजिल से 70 लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें 42 लोग बेहोश थे। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन, छाका-8 के सांसद एएपएम बहाउद्दीन नसीम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता मौके पर पहुंच गए हैं। हालात को काबू करने के लिए पुलिस, स्वास्थय विभाग के अधिकारी भी मौके पर मुस्तैद है। बचाव अभियान जारी है।
इमारत से कूदने के कारण कई लोगों की मौत
आग गुरुवार को देर रात लगी। घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक इस आगजनी की घटना में 75 लोगो को बचा लिया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अधिकतर लोगों की मौत इमारत से कूदने और जलने के कारण हुई। कई लोगों ने दम घुटने से जान गंवाई है। इस घटना का मुख्य कारण रेस्तरां में मौजूद गैस सिलेंडरों को बताया जा रहा है।